ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण का असर अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है, जहां सितंबर माह में इस वैश्विक महामारी ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, वहीं अक्टूबर महीने में लोगों ने राहत भरी सांस ली है. मरीजों की संख्या अब लगभग एक चौथाई रह गई है. इसी तरह अस्पताल में भी पिछले 15 दिनों में आधे से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत, 50 हुई मरीजों की संख्या - ग्वालियर
ग्वालियर शहर में कोरोना का प्रकोप कमजोर होता दिख रहा है, जहां सितंबर माह में कोरोना पीक पर रहता था, वह अक्टूबर में एक चौथाई हो गया है.
पढ़ें:राजधानी में कोरोना हुआ कमजोर, सैंपल पेंडेंसी को लेकर सीएमएचओ ने दिया ये जवाब
दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से आम लोग ही नहीं चिकित्सक भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. यही कारण है कि पिछले 6 महीनों के दौरान मरीजों का इलाज करते-करते 150 से ज्यादा चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अब ठीक होने के बाद भी यह डॉक्टर रोगियों के इलाज में जुटे हुए हैं. इसी संबंध में जया रोग्य अस्पताल समूह के कोविड केयर सेंटर में जहां 1 अक्टूबर 2020 को 115 मरीज भर्ती किए गए थे. अब वहां मरीजों की संख्या सिर्फ 55 रह गई है.
शहर में अब तक 12 हजार 583 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 210 रोगियों की मौत हो गई है. पहले जहां सितंबर महीने में मरीजों की संख्या रोजाना 200 से ज्यादा रहती थी. अब वह सिमट कर 50 के भीतर रह गई है.
चिकित्सकों के मुताबिक अक्टूबर माह कोरोना संक्रमण के लिहाज से बेहतर रहा है. सभी के प्रयास से अब संक्रमण धीमी गति से फैल रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में उपचुनाव है, ऐसे में लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाना भी एक बड़ी चुनौती है.