मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक 1.0 में बढ़ा कोरोना संक्रमण, कलेक्टर ने दी नसीहत - unlocked 1.0 increased corona infection

ग्वालियर जिले में पिछले पांच दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने लोगों को गाइडलाइन का पालन करने और अवेयर रहने की नसीहत दी है.

corona-patients-increased-in-unlocked-one-in-gwalior
अनलॉक 1.0 बढ़ा कोरोना संक्रमण

By

Published : Jul 8, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 6:01 PM IST

ग्वालियर। पिछले पांच दिनों से ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अधिक इजाफा हुआ है, जिसे लेकर प्रशासन ने पहली बार माना है कि अनलॉक वन में दी गई छूट के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. क्योंकि व्यवसायिक और आवागमन की सुविधाओं को लंबे समय तक बंद नहीं किया जा सकता, इसलिए अब लोग खुद जागरुक रहकर सुरक्षा मानकों को अपनाएं, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

अनलॉक 1.0 बढ़ा कोरोना संक्रमण

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है, अनलॉक 1.0 में जो छूट दी गई थी, उसके बाद ट्रांसपोर्टेशन बढ़ा है, कारखाने शुरू किए गए हैं, बाहर से मजदूरी के लिए श्रमिकों की आवाजाही भी हुई है. ऐसे में संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा है. इसलिए लोग समय रहते खुद भी सतर्क रहें और अपने आस पास के लोगों को लेकर भी सतर्क रहें. उन्होंने कहा, सुरक्षा मानक जैसे सैनिटाइजर, ग्लब्स और मास्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.

कलेक्टर ने लोगों से अपील की है, वे बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी टोल फ्री नंबर पर और इंसीडेंट कमांडर को दें, हालांकि शहर की सभी सीमाओं पर लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. आने जाने का कारण और जरूरी काम होने पर ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. इसके बावजूद कई लोग दूसरे रास्तों से भी जिले में प्रवेश कर रहे हैं. ये लोग खुद के अलावा दूसरों के लिए भी खतरा बन सकते हैं. इसलिए ऐसे लोगों की जानकारी समय रहते प्रशासन ने लोगों से मांगी है.

जानकारी के मुताबिक पिछले पांच दिनों में 50 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. जिसके बाद से ग्वालियर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 712 हो गई है. जिनमें से कुल 352 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. ग्वालियर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 357 हो गई है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details