ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में 15 कोरोना मरीजों के मिलने के बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. मंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जत्ती की लाइन में एक फ्री जांच शिविर लगाया, जहां कोरोना के मरीजों की जांच की गई. खास बात यह है कि यह इलाका बेहद गरीब और मजदूर तबके का है, जिसके चलते यहां विशेष कैंप लगाया गया था.
मंत्री के निर्देश पर लगा कोरोना जांच शिविर, क्षेत्र में मिले 15 नए मरीज - ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर
जिले में मंत्री के इलाके से 15 कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप का माहौल बना हुआ है. प्रशासन ने यहां कैंप लगाकर लोगों की जांच की.
दरअसल ग्वालियर में कोरोना मरीजों के पीड़ितों की तादात 2 हजार के पार हो गई है, वहीं संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर का कोई भी इलाका ऐसा नहीं बचा है, जहां कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज नहीं मिले हों. शहर के कांच मिल जत्ती की लाइन और वार्ड 15 में पिछले एक पखवाड़े में ही 15 मरीज मिलने की पुष्टि हो गई है, जिसके बाद मंत्री के निर्देश पर जांच शिविर लगाया गया.
कैंप में दोपहर दो बजे तक करीब पचास से ज्यादा लोगों की जांच की गई थी. शिविर में SDM प्रदीप तोमर भी देखरेख के लिए पहुंचे थे. स्वास्थ्य कार्यकर्ता और चिकित्सक यहां मरीजों का सोशल डिस्टेंसिंग और पर्याप्त दूरी के साथ जांच करते देखे गए.