मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से ग्वालियर पहुंचा कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरे परिवार को किया क्वॉरेंटाइन - क्वारेंटाइन

ग्वालियर। दिल्ली से ग्वालियर आये एक युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस-प्रशासन सकते में आ गया है. प्रशासन ने उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और साथ ही 7 लोग संदेह के घेरे में आ गए जो किसी न किसी तरह कोरोना संक्रमित युवक और उसके परिजन या ट्रक ड्राइवर के संपर्क में आए थे.

Corona infected youth came from Delhi to Gwalior
दिल्ली से ग्वालियर आया कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 26, 2020, 12:23 AM IST

ग्वालियर। दिल्ली से ग्वालियर आये एक युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस-प्रशासन सकते में आ गया है. प्रशासन ने उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और साथ ही 7 लोग संदेह के घेरे में आ गए जो किसी न किसी तरह कोरोना संक्रमित युवक और उसके परिजन या ट्रक ड्राइवर के संपर्क में आए थे. पुलिस और प्रशासनिक अमला इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पूरी चेन बनाने में जुटा हुआ है, वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और मालिक के खिलाफ जानकारी छुपाने पर मामला दर्ज किया है.

दरअसल युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही सबसे पहले उसके घर पुलिस टीम पहुंची जहां उसके 7 अन्य परिजन मिले. वही ट्रक ड्राइवर कोरोना संक्रमित युवक को ग्वालियर लेकर आया था. वह भी ट्रांसपोर्ट नगर में ही मिल गया, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही युवक , ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर के खिलाफ जानकारी छुपाने पर धारा 269,271 के तहत बहोड़ापुर थाने ने मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details