ग्वालियर। जेएएच अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को अंत्येष्ठि के लिए जब मुक्तिधाम के विद्युत शवदाह गृह मशीन में रखने के लिए ले जा रहे थे, तभी शव स्ट्रेचर से नीचे गिर गया. इससे वहां मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में शव को उठाकर शवदाह मशीन में डाला गया.
मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमित महिला का शव स्ट्रेचर से गिरा नीचे - Corona infected woman dies
जेएएच अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को अंत्येष्ठि के लिए जब मुक्तिधाम के विद्युत शवदाह गृह मशीन में रखने के लिए ले जा रहे थे, तभी शव स्ट्रेचर से नीचे गिर गया. इससे वहां मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अब चार हो गई है. उपनगर मुरार के घास मंडी इलाके में रहने वाली 50 वर्षीय महिला की रविवार को इलाज के दौरान जेएएच के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों के अनुसार महिला कई दिनों से बीमार थी. निजी अस्पताल में इलाज के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर 24 जून को जेएएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. इलाज शुरू करने से पहले महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया था. 25 जून को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इलाज के दौरान रविवार दोपहर महिला ने दम तोड़ दिया था. जिसके बाद अंत्येष्ठि के लिए महिला का शव जब लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम ले जाया गया. वहां जब शव को विद्युत शवदाह गृह ले जाया जा रहा था, तभी स्ट्रेचर एक तरफ ज्यादा झुक गया. जिससे शव जमीन पर गिर गया. अचानक शव के गिरने से हड़कम्प मच गया. बाद में शव का अंतिम संस्कार कराया गया. इस दौरान जिला एवं नगर निगम के अधिकारी और महिला के परिजन भी मौजूद रहे.