मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, NSUI ने किया प्रदर्शन

ग्वालियर के साइंस कॉलेज में प्रबंधन कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके विरोध में छात्र संगठन एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई की मांग है कि कॉलेज में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जाए.

By

Published : Sep 7, 2020, 4:51 PM IST

gwalior
ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर।जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन लोगों से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है. वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन शहर के साइंस कॉलेज में कॉलेज प्रबंधन ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है. जिसे लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया.

किसी भी शिक्षण संस्थान में अंदर प्रवेश लेने से पहले बाहर गार्ड शरीर का तापमान की जांच करता है. जबकि थर्मल स्क्रीनिंग भी जरुरी है. उसे मास्क लगाने की भी हिदायत देते हैं लेकिन साइंस कॉलेज में बिना मास्क लगाए कई लोग आ-जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसी कारण एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया है और कॉलेज में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करवाने की मांग की है.

एनएसयूआई की मांग है कि कॉलेज के गार्ड को थर्मल स्क्रीनिंग मशीन उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा साइंस कॉलेज में कर्मचारियों को गार्डलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए. क्योंकि कई कर्मचारी बिना मास्क लगाए ही काम कर रहे हैं. इसके अलावा इस साल प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों को फीस स्लिप कॉलेज में जमा नहीं करनी हैं, उसके लिए कॉलेज में जगह-जगह नोटिस बोर्ड भी लगाए जाने की भी मांग की गई है, जिससे छात्रों को परेशानी ना हो. कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में छात्र रहते हैं, किसी भी कर्मचारी या छात्र के संक्रमित होने पर उसका असर पूरे परिसर में होगा. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details