ग्वालियर।शहर के पुरानी छावनी थाना इलाके में शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा था. प्रशासन की तरफ से महज 20 लोगों के बीच ही शादी कराने की अनुमति है. लेकिन यहां 200 लोगों के बीच शादी हो रही थी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे के पिता के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
शादी समारोह में 200 लोगों की थी व्यवस्था
दरअसल, पुरानी छावनी थाना इलाके के कृष्णा नगर पहाड़ी पर स्थानीय लोगों ने संख्या से ज्यादा लोगों के शादी समारोह में शामिल होने की शिकायत की थी. एक ही जगह पर दूल्हा और दुल्हन के परिवार वाले मौजूद थे. पुलिस को यह खबर मिली थी कि शादी समारोह में करीब 200 लोग शामिल हो रहे हैं. जिसके बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को देखकर दूल्हा अंदर भाग गया. वहीं दूल्हे के पिता ने पहले पुलिस से कहा कि महज 20 लोगों में ही शादी कराई जा रही है. लेकिन जब पुलिस ने पंडाल के अंदर जाकर देखा तो वहां करीब 200 लोगों के लिए कुर्सी और खाने की व्यवस्था की जा रही थी.