चंबल अंचल में कोरोना का बढ़ा दायरा, ग्वालियर में मिले 5 नए मरीज - gwalior news
ग्वालियर चंबल संभाग में भी अब कोराना का दायरा बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे अब कुल मरीजों की संख्या 21 हो गई है.
ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में भी अब कोराना का दायरा बढ़ता जा रहा है. केवल ग्वालियर जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं भिंड जिले में पहला कोरोना मरीज मिला है. आनन-फानन में ग्वालियर सहित भिंड में जिन इलाकों से कोरोना वायरस की पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य की निगरानी बढ़ा दी है.
दरअसल ग्वालियर के जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज में ग्वालियर मुरैना भिंड के कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए लगे हुए थे. जिनमें से ग्वालियर के हजीरा, बेहट और कंपू इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का एक जूनियर डॉक्टर और 14 बटालियन का एक बीएसएफ का आरक्षक भी शामिल है. इस हिसाब से ग्वालियर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 21 हो चुकी है. जिनमें से 7 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं.