ग्वालियर। पूरे प्रदेश भर के साथ-साथ ग्वालियर में 15 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू जारी है. इसी बीच लोगों के लिए एक राहत की खबर यह है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के चलते शहर की आबोहवा सुधर गई है. मतलब शहर की हवा धीरे धीरे प्रदूषण मुक्त हो रही है. पिछले 15 अप्रैल से शहर में कोरोना कर्फ्यू लगातार जारी है, जिसमें सभी लोगों को बेवजह घर से निकलने पर हिदायत दी गई है. यही वजह है कि सड़कों पर लोगों के साथ-साथ वाहनों का आवागमन भी काफी कम संख्या में हो रहा है. साथ ही जिला प्रशासन ने शहर में चार पहिया वाहनों और ऑटो को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है, इस कारण शहर की हवा लोगों के लिए सांस लेने के लायक हो गई है.
लगातार घट रही एयर क्वालिटी इंडेक्स
जिले में 14 अप्रैल से लगातार कोरोना कर्फ्यू जारी है. इसका असर अब शहर की हवा पर दिखने लगा है. यही वजह है कि अब लगातार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स धीरे-धीरे घट रहा है. 14 अप्रैल को एयर क्वालिटी इंडेक्स 147 था, जो अब घटकर लगभग 90 के आसपास पहुंच गया है. इसके साथ ही PM10 और 2.5 की बात करें तो इनमें भी लगातार गिरावट दर्ज की गयी है. पीएम 2.5 में तेजी से गिरावट की गई है. इसके पीछे प्रमुख कारण गाड़ियों का कम चलना है. शहर में 90 फीसदी गाड़ियां पूरी तरह से बंद हैं. चार पहिया वाहन के अलावा शहर में चलने वाले ऑटो और टैक्सी पूरी तरह से बंद हैं. इस कारण सबसे ज्यादा पीएम 2.5 में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन PM10 में इतनी गिरावट दर्ज नहीं हो पाई है.
सांस लेने लायक हुई शहर की हवा
पिछले एक महीने से कोरोना कर्फ्यू के कारण शहर में आवागमन पूरी तरह से बंद है. इसका असर सबसे ज्यादा शहर की वायु गुणवत्ता पर पड़ा है. शहर की हवा इस समय काफी शुद्ध हो चुकी है. इसका सबसे ज्यादा असर बुजुर्ग और बच्चों पर पड़ेगा. शहर का वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा खराब रहता है. यही वजह है कि हर साल शहर में अस्थमा और टीवी के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रहती है. शहर की हवा सामान्य दिनों की अपेक्षा 80 फीसदी शुद्ध हो चुकी है.