ग्वालियर। इस समय भीषण कोरोना महामारी के कारण पूरे देशभर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. यही वजह है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण मजदूर वर्ग के लोगों को फिर परेशानी खड़ी हो गई है. सबसे ज्यादा परेशान ऑटो और रिक्शा चालक हो रहे हैं क्योंकि जिले में पिछले 20 दिन से कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. इस कारण बाजार पूरी तरह से बंद है. यही वजह है कि शहर के ऑटो चालक दोहरी मुसीबत में फंस गए हैं. रोज खाने कमाने ऑटो चालक अब दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो रहे हैं. इन्हें सवारियां नहीं मिल पा रही हैं.
शहर में पांच हजार से अधिक चलते हैं ऑटो
ग्वालियर शहर में 5000 से अधिक ऑटो संचालित होते हैं. इनमें से 50 फीसदी ऑटो चालक किराए पर ऑटो चलाते हैं. यही उनका रोजी-रोटी का साधन होता है. रोज के किराए से ऑटो लेकर दिनभर ऑटो चलाते हैं. उसके बाद अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. शहर में पिछले 20 दिन से कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. इस कारण रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. यह सभी ऑटो चालक शहर के अन्य चौराहे पर सवारियों का इंतजार करते हैं लेकिन एक दो सवारियां मिलने के कारण उनका रोज का डीजल-पेट्रोल का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में ऑटो चालक भुखमरी की कगार पर हैं. इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
दो से ज्यादा सवारियां न बैठाने का आदेश
जिले में पिछले 20 दिन से अधिक समय हो गया है, उसी समय से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. इस कोरोना कर्फ्यू में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट यात्रियों को आवागमन की छूट दी गई है. यही वजह है कुछ यात्री अपने स्थान पर पहुंचने के लिए ऑटो ले रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि ऑटो में सिर्फ दो ही सवारियां बैठेंगी. अगर इससे अधिक सवारियां ऑटो चालक ले जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. ऑटो चालकों का कहना है कि अगर ऑटो में दो सवारियां ले जाते हैं तो उससे डीजल का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में घर पर पैसे कैसे ले जाएं और साथ ही जो किराए से ऑटो चला रहे हैं वह अपने मालिक को रोज का भाड़ा कैसे दें. इसी तरह की परेशानियों से लगातार वह जूझ रहे हैं.