ग्वालियर।चंबल-ग्वालियर अंचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. इसी को लेकर जिले के सभी अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई और इस बैठक में कलेक्टर ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. साथ ही इस बैठक में जिले ज्यादा से ज्यादा कोरोना की सैंपल बढ़ाने के लिए कहा है. साथ ही एयरपोर्ट और स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जानकारी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
बढ़ रहा आकड़ा: ग्वालियर में लगातार तेजी से कोरोना का आंकड़ा है रोज एक दर्जन से अधिक होना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. सबसे खास बात यह है फिल्मों में सबसे ज्यादा ऐसे मरीज है जो बाहर से यात्रा करके अपने घर पहुंच रहे हैं. इसलिए बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर अक्षय सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एयरपोर्ट और स्टेशन पर यात्रियों की लिस्ट तैयार करें जो ग्वालियर में आ रहे हैं. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें.