मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में बढ़े कोरोना केस, प्रशासन ने लोगों से की मास्क लगाने की अपील

कोरोना एक बार फिर डरा रहा है संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ग्वालियर क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ी है हालांकि कोरोना को लेकर प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने और पैनिक नहीं होने की अपील की है.

corona case increasing in Gwalior
ग्वालियर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

By

Published : Apr 22, 2023, 10:56 PM IST

ग्वालियर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

ग्वालियर।चंबल-ग्वालियर अंचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. इसी को लेकर जिले के सभी अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई और इस बैठक में कलेक्टर ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. साथ ही इस बैठक में जिले ज्यादा से ज्यादा कोरोना की सैंपल बढ़ाने के लिए कहा है. साथ ही एयरपोर्ट और स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जानकारी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

बढ़ रहा आकड़ा: ग्वालियर में लगातार तेजी से कोरोना का आंकड़ा है रोज एक दर्जन से अधिक होना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. सबसे खास बात यह है फिल्मों में सबसे ज्यादा ऐसे मरीज है जो बाहर से यात्रा करके अपने घर पहुंच रहे हैं. इसलिए बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर अक्षय सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एयरपोर्ट और स्टेशन पर यात्रियों की लिस्ट तैयार करें जो ग्वालियर में आ रहे हैं. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें.

Also Read

अधिकारियों को निर्देश:बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर के पर्यटन स्थल के साथ-साथ अस्पताल, मॉल जैसी सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क लगाए. वहीं अस्पतालों में आने वाले संदिग्ध मरीजों की जांच अवश्य कराएं. जिले में अभी कोरोना की जांच के लिए एक सैकड़ा सैंपल लिए जा रहे हैं. इन सैंपल को बढ़ाकर लगभग 500 किया जाए. साथ ही इस बैठक में जिले में ऑक्सीजन प्लांट को पुनः चालू करने के लिए कहा गया है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में जहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हैं उन्हें चालू करें और जो बंद पड़े हैं उनको ठीक करवाएं.

जिले में लगातार कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं रोज एक दर्जन से अधिक कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसलिए कलेक्टर अक्षय कुमार ने बैठक आयोजित की और अधिकारियों को कहा है कि कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है और ना ही लोगों को पैनिक होने देना है सिर्फ सावधानी रखने के लिए लोगों से अपील करें. जिले में अभी तक कोरोना के 24 मरीज एक्टिव हैं जिनमें से 12 अस्पताल में भर्ती हैं बाकी घर पर आइसोलेट किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details