मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना: इस शहर में 20 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, पिछले 3 दिन में 67 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव - ग्वालियर में 20 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति नियंत्रण में कही जा सकती है, अब जयारोग्य चिकित्सालय समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सिर्फ एक मरीज भर्ती है जिसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

Corona: 20
ग्वालियर में कोरोना

By

Published : Apr 7, 2020, 8:26 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति नियंत्रण में कही जा सकती है, अब जयारोग्य चिकित्सालय समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सिर्फ एक मरीज भर्ती है जिसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेजने की कवायद शुरू होगी, जबकि मंगलवार को 20 लोगों की जांच रिपोर्ट भी कोरोना निगेटिव आई है.

ग्वालियर में कोरोना
दरअसल ग्वालियर में पिछले 3 दिनों के दौरान 67 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इनमें मंगलवार को 20 लोगों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को कोरोना नेगेटिव मिली है, लेकिन डीआरडीई लैब ने 5 लोगों के सैंपल दोबारा कलेक्ट करने के लिए कहा है। जिसे मंगलवार को कलेक्ट करके दोबारा जांच के लिए भेजा गया है.जिन 5 लोगों के सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं, उसमें संदिग्ध कोरोना मरीज गोलू चौरसिया के पिता बबलू चौरसिया का सैंपल भी शामिल है.बबलू चौरसिया का सैंपल किसी कारण से रिजेक्ट कर दिया गया था, इसलिए मंगलवार को दोबारा सैंपल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details