ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने खेतों में बढ़ते रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा है कि रसायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से लोगों में कई तरह की बीमारियां फैल रही है.
कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन,राज्यपाल लालजी टंडन हुए शामिल - gwalior news
ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में खेतों में बढ़ते रसायनिक उर्वरकों को लेकर प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने की चिंता जाहिर की.
दीक्षांत समारोह में छात्रों के संबोधित करते हुए प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि पहले खेती करने के लिए जैविक खाद का प्रयोग किया जाता था, जिससे जमीन उपजाऊ बनी रहती थी, लेकिन रसायन खादों के बढ़ते प्रयोग से जमीन की उर्वरता क्षमता खत्म होती जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें गौमाता और धरती माता को जोड़कर रखना चाहिए, ताकि हम फिर जैविक खादों का प्रयोग कर खैती को उपजाऊ बना सकें.
कार्यक्रम में उपस्थित कृषि मंत्री सचिन यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जैविक खादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने एक हजार गौशालाएं खोलने का निर्णय लिया है. गौशाला में गायों को गोबर से जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा.