ग्वालियर।अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य समूह और विवादों का चोली दामन का साथ है. यहां आए दिन कोई न कोई नया विवाद सामने आता रहता है. इसी कड़ी में अब सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक की नियुक्ति को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. सुपर स्पेशलिटी अधीक्षक डॉ. गौरी शंकर गुप्ता की नियुक्ति के बाद उनके द्वारा निजी अस्पताल का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाने के लेकर शिकायत की गई थी. यह मामला कोर्ट में चला गया. (gwalior jyarogya hospital dispute)
कोर्ट ने दिए थे जांच के निर्देशः कोर्ट ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश भी गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन को दिए थे. इसमें बकायदा एक कमेटी गठित कर इसकी जांच करने के निर्देश दिए थे. अब वह जांच सामने आ गई है. जांच में यह सिद्ध हो गया है कि उनके द्वारा जो निजी अस्पताल का अनुभव प्रमाण पत्र लगाया गया था, वह फर्जी है. जांच कमेटी ने पत्र लिखकर उसे अस्पताल से डॉक्टर से संबंधित दस्तावेज की पुष्टि करने का निवेदन किया था. सामने आने के बाद भी आज तक अधीक्षक डॉ. गौरी शंकर गुप्ता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. (gajra raja medical college gwalior)