मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपस में भिड़े कांग्रेस नेता के परिवार के सदस्य, कई राउंड चलाई गोली - नेता के घर के बाहर फायरिंग

ग्वालियर में कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर और उनके भाई रुस्तम सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि घर के बाहर खड़े कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Controversy between family members of Congress leader in gwalior
कांग्रेस नेता के परिवार के सदस्यों बीच हुआ विवाद

By

Published : Feb 17, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:41 PM IST

ग्वालियर। शहर में एक कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर के परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि घर के बाहर खड़े कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराने का प्रयास किया. घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

आपस में भिड़े कांग्रेस नेता के परिवार के सदस्य

दरसअल, कांग्रेसी नेता साहब सिंह और उनके भाई रुस्तम सिंह यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के ओहदपुर में रहते हैं. कुछ दिनों पहले साहब सिंह के भतीजे संतोष का निधन हो गया था. जिसके चलते घर में मेहमान भी आए हुए थे. इसी दौरान अचानक रुस्तम सिंह और साहब सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस से शिकायत नहीं की है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details