मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी के मामले में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया बोले- जेल जाने से मेरी सेहत में सुधार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गुरुवार को कोर्ट में पेशी पर आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेल जाने से मेरा स्वास्थ्य ठीक हुआ है. मेरा वजन और शुगर कम हुआ है.एमपी -एमएलए कोर्ट में पेशी पर आये पटेरिया ने कहा कि यह लड़ाई विचारधारा की है.

former minister Raja Patria said
कांग्रेस नेता राजा पटेरिया कोर्ट में पेशी पर

By

Published : Mar 16, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 5:45 PM IST

कांग्रेस नेता राजा पटेरिया कोर्ट में पेशी पर

ग्वालियर।पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने कहा कि मैंने कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की लेकिन मैंने क्या बोला और उन्होंने क्या समझा, यह अलग बात है. अगर बात विचारधारा की है तो मैं गांधी, नेहरू, आंबेडकर का घोर अनुयायी हूं. इनके दर्शन में हिंसा का न कोई स्थान कभी था और न है. उन्होंने कहा कि एक तरफ खड़े हैं गोलवलकर, सावरकर, गोडसे व हिटलर और दूसरी तरफ गांधी, नेहरू व आंबेडकर. राजा पटेरिया ने कहा कि इतने दिन तक मैं जेल में रहा, उससे मुझे लाभ ही हुआ. मैं पहले से ज्यादा स्वस्थ हूं. उन्होंने कहा कि यह जेल की मेरी 9वीं यात्रा है. इससे पहले आठ यात्राएं मैं आंदोलनों में कर चुका हूं. मैं 1971 के समाजवादी आंदोलन की औलाद हूं.

13 दिसंबर को हुए थे गिरफ्तार :कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद पवई थाने में राजा पटेरिया के खिलाफ केस दर्ज कराया गया. एफआईआर में आईपीसी की धारा 451, 504, 505 (1) (बी), 505 (सी), 506, 153 बी -1-सी के तहत केस दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने 13 दिसंबर को राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया था. एमपी -एमएलए कोर्ट ग्वालियर में उन उन पर मुकदमा चलाया गया. लेकिन यहां से जमानत न मिलने पर वो हाईकोर्ट जबलपुर गए. जहां से ढाई महीने जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत पर रिहाई मिली. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ग्वालियर के जिला कोर्ट में पेशी के लिए आए, इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

आपत्तिजनक बयान के बाद दी थी सफाई :गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. राजा पटेरिया ने कहा था कि चुनाव में पीएम मोदी को मारने के लिए तैयार रहें. इसका वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी काफी आक्रामक हो गई थी. हालांकि विरोध होते ही राजा पटेरिया ने सफाई दी थी कि मेरा मतलब इस बयान को लेकर सिर्फ चुनावी प्रक्रिया के तहत हराना था लेकिन विरोधी लोग इसका कोई और मतलब निकाल रहे हैं. इसके बाद उन पर मामला दर्ज हुआ. 13 दिसंबर 2022 को दमोह जिले के हट्टा गांव स्थित उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

Last Updated : Mar 16, 2023, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details