मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में कोरोना संक्रमित की संख्या में नियंत्रण, 39 जांच रिपोर्ट आई निगेटिव - Lockdown observance

ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नियंत्रण में है. पिछले दिनों 58 लोगों की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी, जिनमें से 39 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा है.

control-of-the-number-of-corona-infected-in-gwalior
ग्वालियर में कोरोना संक्रमित की संख्या में नियंत्रण

By

Published : Apr 1, 2020, 1:49 PM IST

ग्वालियर।जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिलहाल नियंत्रण में है. चेतकपुरी में रहने वाले जिस अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट पूर्व में पॉजिटिव आई थी, दोबारा जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बुधवार को कई सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 39 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, सिर्फ दो मरीज ही अभी तक पॉजिटिव पाए गए हैं.

ग्वालियर में कोरोना संक्रमित की संख्या में नियंत्रण

पूर्व में कुल 58 लोगों की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी, जिनमें 39 की रिपोर्ट आ गई हैं, इनमें से दो लोग पूर्व में पॉजिटिव आए थे. जिसमें एक अभिषेक मिश्रा था, वहीं दूसरा बीएसएफ जवान अशोक कुमार है. जिसके बाद उनके आसपास रहने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमारे यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या कम है और स्थिति नियंत्रण में है. इसके बाद भी एहतियात के तौर पर सभी इंतजाम किए गए हैं. साथ ही सभी को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details