ग्वालियर। कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए कोरोना मरीजों की मॉनिटरिंग करने से लेकर उन्हें शिफ्ट कराने तक का काम किया जा रहा है, जबकि ऑक्सीजन सप्लाई का काम पहले ही कमांड सेंटर के जरिए हो रहा है. यहीं से पूरे शहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है.
80 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन पर
शहर के मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के मुख्यालय कंट्रोल कमान सेंटर कोरोना काल में सभी प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बन चुका है. पिछले एक साल से यहां हर रोज जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाती है. कलेक्टर भी अगले दिन की रणनीति के लिए कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठकर तय करते हैं. कंट्रोल कमांड सेंटर में सबसे ज्यादा उन मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है, जो होम आइसोलेट हैं. अधिकांश मरीज यानी 80 फीसदी मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा जा रहा है. सिर्फ 20 फीसदी ही मरीजों को संस्थागत रूप से अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है.