ग्वालियर। कांच मिल के कम्युनिटी हॉल में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद रहे.
उपभोक्ता फोरम जल्द बनेगा राज्य आयोग, 45 दिन होगी अपील की सीमाः मंत्री - Gwalior News
कांच मिल के कम्युनिटी हॉल में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने उपभोक्ता फोरम को उपभोक्ता आयोग बनाने की बात कही.
मंत्री का कहना है कि उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए जिला और राज्य उपभोक्ता फोरम को जिला एवं राज्य आयोग में बदला जाएगा. राज्य आयोग में अपील की सीमा भी बढ़ाकर 45 दिन की जाएगी, इसके अलावा 10 करोड़ रुपये तक के मामले राज्य आयोग में और जिला आयोग में एक करोड़ तक के प्रतिवाद दाखिल किए जा सकेंगे.
शिविर में सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसमें नापतोल विभाग, पेट्रोलियम डीलर्स, स्वास्थ्य विभाग, डाक विभाग और गैस संरक्षण से जुड़ी जानकारियां दी गई, ताकि लोगों को उनके अधिकार के लिए जागरूक किया जा सके.