मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीसरी मंजिल से कूदी महिला आरक्षक की बेटी, हालत गंभीर - DRP Line Gwalior

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के डीआरपी लाइन में मंगलवार को एक लड़की अपने घर की तीसरी मंजिल से कूद गई, जिससे उसे गंभीर चोट आई हैं.

constable Daughter jump from third floor in gwalior
घर की तीसरी मंजिल से कूदी युवती

By

Published : Oct 6, 2020, 5:39 PM IST

ग्वालियर।शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के डीआरपी लाइन में मंगलवार को एक लड़की अपने घर की तीसरी मंजिल से कूद गई. उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. लड़की की मां इंदरगंज थाने में पदस्थ है. मां ने बताया कि जब लड़की ने ऊपर से छलांग लगाई तब उसकी मां घर में ही थी और पानी पीने के लिए किचन में गई हुई थी.

तीसरी मंजिल से कूदी महिला आरक्षक की बेटी

अंगूरी जोशी नाम की महिला आरक्षक रोजाना की तरह दोपहर 11.30 इंदरगंज थाने अपनी ड्यूटी पर पहुंच गई थी. इस बीच उसे घर से फोन आया कि बड़ी बेटी शिवानी घर में नहीं है. शिवानी को ढूंढने के लिए उसकी मां अंगूरी देवी घर पहुंच गई. कुछ ही देर में उसे डीआरपी लाइन में बने हनुमान मंदिर के पास शिवानी को बैठे देखा और उसे वह समझा-बुझाकर घर ले आई. इस दौरान प्यास लगने पर महिला आरक्षक रसोई में गई तभी शिवानी घर की तीसरी मंजिल पर चली गई और नीचे कूद गई.

महिला आरक्षक ने बताया कि उसकी बेटी शिवानी कक्षा 8 में एक बार फेल हो गई थी तभी से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई, लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से सामान्य थी. लड़की को ऊंचाई से कूदने पर अंदरूनी चोटें आई हैं. उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसके एक्स-रे लिए जा रहे हैं और इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद इंदरगंज और बहोड़ापुर पुलिस अस्पताल पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details