ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नए पीसीसी अध्यक्ष को लेकर पोस्टर वार शुरू हो गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने पोस्टर के जरिये खुलकर अपनी मांग सामने रखी है. समर्थकों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर सोनिया गांधी के लिए होर्डिंग में संदेश जारी किए हैं. होर्डिंग पर लगे पोस्टर में बिना दबाव में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की मांग की गई है.
पीसीसी चीफ को लेकर कांग्रेस में सामने आई गुटबाजी, सिंधिया के समर्थन में लगाए गए पोस्टर - ज्योतिरादित्य सिंधिया
ग्वालियर में पीसीसी अध्यक्ष को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं. जिसमें सोनिया गांधी से बिना किसी दबाव में आये अध्यक्ष को लेकर फैसला लेने की अपील की गई है.
सिंधिया के समर्थन में लगाए गए पोस्टर
सूत्रों के अनुसार पोस्टरवार से कांग्रेस सियासी हलचल पैदा हो गई है. प्रदेश के कई विधायक और मंत्री पहले ही सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की मांग कर चुके हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर दिखने लगी है.
ऐसे में कांग्रेस हाईकमान के लिए पीसीसी अध्यक्ष को लेकर फैसला लेना और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है. अब देखना होगा कि स्यासी हलचल के बीच पोस्टर वार के बाद कांग्रेस हाईकमान क्या फैसला लेती है.
Last Updated : Sep 2, 2019, 1:30 PM IST