मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के आयोजन की अनुमति के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सैकड़ों गिरफ्तार - सैकड़ो कांग्रेसी गिरफ्तार

शहर में शनिवार को भाजपा के सदस्यता अभियान को कथित तौर पर अनुमति देने के विरोध में कांग्रेसियों ने कार्यालय के बाहर 3 घंटे तक प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने सैकड़ों कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया है.

Congressmen protest
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 22, 2020, 2:47 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 2:55 PM IST

ग्वालियर। शहर में शनिवार को भाजपा के सदस्यता अभियान को कथित तौर पर अनुमति देने के विरोध में कांग्रेसियों ने करीब 3 घंटे तक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे, आखिर में कलेक्टर और एसपी खुद मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी की गई.

पुलिस फोर्स तैनात

कांग्रेसियों का गुस्सा इस बात पर था कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान उन्हें प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई, जबकि इसके उलट बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान आयोजित करने का मौका दिया गया, ऐसे में कोरोना संक्रमण को बैठे-बैठाए दावत देने का कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है.

सिंधिया के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की, इस दौरान पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, बालेंद्र शुक्ल और कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा भी मौके पर मौजूद रहे, वहीं उन्होंने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया और अधिकांश कांग्रेसियों ने अपनी बाहों में काली पट्टी बांध रखी थी.

इस दौरान महिला कांग्रेस की कुछ कार्यकर्ता भी काली ड्रेस में वहां पहुंची थी, उन्हें भी पुलिस ने करीब एक दर्जन गाड़ियों में भरकर जेल भेज दिया. फिलहाल ये पता नहीं चला है कि कुल कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन विशेष शाखा के मुताबिक करीब 800 लोगों ने इस प्रदर्शन में गिरफ्तारी दी है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details