ग्वालियर।जिले में महिला कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने फूलबाग चौराहे पर कैंटीन बनाई.
मंहगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बीच सड़क पर चूल्हे में तले पकोड़े - केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर पकोड़े तले और चाय बनाई.
महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस प्रदर्शन
महिला कांग्रेस सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चूल्हे पर पकोड़े तले और चाय बनाई, साथ ही यहां से गुजरने वाले राहगीरों को नाश्ता कराया. कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में अपने गले में प्याज और लहसुन की माला भी पहनी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में गैस सिलेंडर,प्याज, लहसुन सहित अन्य सामानों पर लगातार महंगाई बढ़ रही है लिहाजा केंद्र सरकार को गरीबों को राहत देनी चाहिए.