ग्वालियर।ग्वालियर में पूर्व सीएम कमलनाथ के स्वागत के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. बीजेपी के कार्यकर्ता पूर्व सीएम कमलनाथ का विरोध कर रहे थे. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं जूते दिखाए. तो बीजेपी कार्यकर्ता भी जूते दिखाने लगे.
कमलनाथ का विरोध कर रहे भाजपाइयों को कांग्रेसियों ने दिखाए जूते - मध्यप्रदेश उपचुनाव
पूर्व सीएम कमलनाथ आज से दो दिन के ग्वालियर दौरे पर पहुंचे हैं. कमलनाथ जब रोड शो कर रहे थे. तब उनके काफिले का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जूते दिखाए हैं.
![कमलनाथ का विरोध कर रहे भाजपाइयों को कांग्रेसियों ने दिखाए जूते gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8849445-thumbnail-3x2-img.jpg)
ग्वालियर में जैसे ही कमलनाथ का काफिला हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पड़ाव पर पहुंचा, उसी समय बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध करने लगे, लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद होने के कारण उनको बैरिकेड लगाकर रोका गया. इसी दौरान कमलनाथ का काफिला बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने से गुजारा तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनको जूते दिखाए. उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी उनको काले झंडे और जूते दिखा कर विरोध किया.
आज पूर्व सीएम कमलनाथ ग्वालियर पहुंचे हैं. ग्वालियर में कमलनाथ का काफिला निकला जिसका अलग-अलग स्थानों पर कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया. कमलनाथ के दौरे का बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पड़ाव पर कमलनाथ के आने का जमकर विरोध किया.