ग्वालियर।ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद डबरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और इमरती देवी का पुतला भी जलाया. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंगनाथ तिवारी भी मौजूद रहे.
इमरती देवी के गृह नगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाए पुतले - इमरती देवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
ग्वालियर में कांग्रेस कार्यालय के पास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और इमरती देवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला जलाया.
![इमरती देवी के गृह नगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाए पुतले congress workers protest against imarti devi and scindhia in gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6379238-thumbnail-3x2-gwa.jpg)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंगनाथ तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय के पास सराफा बाजार में विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का पुतला दहन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने सिंधिया और इमरती मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान मौके पर सौ से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए.
विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर की जनता के साथ मंत्री इमरती देवी ने छलावा किया है. शहर के लोगों ने कांग्रेस विधायकों को विकास के मुद्दों पर वोट दिए थे, अब आने वाले समय में इमरती देवी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.