ग्वालियर।पूर्व सीएम कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस शक्ति प्रदर्शन में पूर्व सीएम कमलनाथ ने एयरपोर्ट से लेकर महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल तक रोड शो निकाला. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले के साथ मौजूद थे. लेकिन इस दौरान जमकर लापरवाही देखी गई.
कमलनाथ की सभा में उड़ी नियमों की धज्जियां, इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन ? - एमपी उपचुनाव 2020
शुक्रवार को ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ के रोड शो में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. कमलनाथ एयरपोर्ट से निकले तो हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके साथ चली. कमलनाथ के काफिले में कई लोग बिना मास्क के देखे गए.
![कमलनाथ की सभा में उड़ी नियमों की धज्जियां, इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन ? congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8850249-thumbnail-3x2-i.jpg)
कमलनाथ के काफिले में कई लोग बिना मास्क के देखे गए. तो काफिले के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जिया उड़ाई. हालांकि कमलनाथ संबोधन के दौरान मंच में ज्यादा देर तक नहीं रूके और जल्द ही होटल के लिए रवाना हो गए.
गौरतलब है कि इस समय ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले से चार गुनी तेज है, प्रतिदिन लगभग शहर में 5 से 6 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो रही है, तो हर दिन मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस का बड़ा आयोजन कहीं न कही कोरोना को निमंत्रण दे रहा है. जबकि राजनीतिक पार्टियां ग्वालियर शहर की जनता की जान जोखिम में डालने का काम कर रही है .