ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोशिशें तेज कर दी हैं. इसके मद्देनजर जिला कांग्रेस कार्यालय में तीन मंत्रियों की मौजूदगी में एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को ग्वालियर से चुनाव लड़ाया जाए और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की जाए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने विभिन्न पदाधिकारियों और मंत्रियों के हस्ताक्षर के साथ इस प्रस्ताव को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजने का फैसला किया है. बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी, खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह और पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव भी मौजूद रहे. कांग्रेसियों का मानना है कि ग्वालियर में पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है, तो प्रियदर्शनी राजे को चुनाव मैदान में उतारा जाए. इसके लिए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मैदान में डट कर बीजेपी का मुकाबला करेंगे.