मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ प्रियदर्शनी सिंधिया को चुनाव मैदान में उतारना चाहती है कांग्रेस - Madhya Pradesh

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को ग्वालियर से चुनाव लड़ाया जाए और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की जाए, इसके लिए कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव पास किया है, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा जाएगा.

बैठक करते कांग्रेसी कार्यकर्ता

By

Published : Mar 24, 2019, 11:35 PM IST

ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोशिशें तेज कर दी हैं. इसके मद्देनजर जिला कांग्रेस कार्यालय में तीन मंत्रियों की मौजूदगी में एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को ग्वालियर से चुनाव लड़ाया जाए और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की जाए.


कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने विभिन्न पदाधिकारियों और मंत्रियों के हस्ताक्षर के साथ इस प्रस्ताव को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजने का फैसला किया है. बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी, खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह और पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव भी मौजूद रहे. कांग्रेसियों का मानना है कि ग्वालियर में पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है, तो प्रियदर्शनी राजे को चुनाव मैदान में उतारा जाए. इसके लिए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मैदान में डट कर बीजेपी का मुकाबला करेंगे.


कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से इस बार फिर चुनाव लड़ेंगे, जो उनकी परंपरागत सीट है. लेकिन, ग्वालियर सहित संभाग की दोनों सीटों पर भी सिंधिया परिवार का खासा प्रभाव है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस बार मुरैना से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कांग्रेस का जिताऊ चेहरा साबित हो सकती हैं.

वीडियो


खास बात ये है कि वर्तमान में जिन 3 लोगों के नाम सबसे ज्यादा लोकसभा चुनाव के लिए चर्चाओं में है, उनमें से अशोक सिंह इस बैठक में शामिल नहीं थे. जबकि, वे रेलवे स्टेशन पर सिंधिया की अगवानी करने पहुंचे थे. हालांकि, खुद सिंधिया शिवपुरी-गुना में यह बात साफ कर चुके हैं कि इस बार प्रियदर्शनी राजे चुनाव मैदान में नहीं होंगी. लेकिन, अगली बार वे सांसद पति के संबोधन से पुकारे जाएंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details