ग्वालियर। कांग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत की गिरफ्तारी के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में इंटक कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने शहर के फूलबाग चौराहे पर धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया, धरने के माध्यम से महिलाओं ने मांग की है कि सिद्धार्थ राजावत के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है. तुरंत वापस लिया जाए और उन्हें रिहा किया जाए.
आपकों बता दे की कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुमशुदगी के पोस्टर लगवा दिए थे. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और उनके खिलाफ जो मामला दर्ज है उसे वापस लेने की मांग की जा रही है.