ग्वालियर।ग्वालियर- मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी मिशन 2023 के मूड में आ गई है. इसकी शुरुआत ग्वालियर-चंबल अंचल से होने वाली है. ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी की एक अहम बैठक होने वाली है. बैठक में खुद पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित दर्जनों भर कांग्रेस के कद्दावर नेता शामिल होने वाले हैं. बताया यह भी जा रहा है कि सिंधिया के गृह नगर ग्वालियर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार होगी. इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और डॉ गोविंद सिंह के पास रहेगी.
कांग्रेस के दिग्गजों ने दौरे शुरू किए :मध्यप्रदेश में आगामी साल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस इस समय एक्शन मोड में है और यही वजह है कि अबकी बार दोनों ही पार्टियां जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं. इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. शादी समारोह के बहाने रोज कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता अंचल में शिरकत कर रहे हैं. कांग्रेस नेता लगातार अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रणनीति तैयार कर रहे हैं.
कांग्रेस बड़ी बैठक करने वाली है :ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस की रणनीति तैयार होने का उद्देश्य है कि कांग्रेस के टारगेट पर सिर्फ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. कांग्रेस को उन्हीं से बदला लेना है. ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस की रणनीति और आत्ममंथन को लेकर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अभी हाल में ही कांग्रेस पार्टी की बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमे प्रदेश स्तर के सभी कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे और इस बैठक में मंथन किया जाएगा. इसके साथ ही आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.