ग्वालियर। एक दिन के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो अपराधी ये समझ जाते हैं कि उनकी सरकार आ गई है. साथ ही उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष को लेकर कहा कि कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को कभी भी प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाएगी.
उन्होंने कहा कि सिंधिया को कांग्रेस कभी भी प्रदेश की कमान नहीं सौंप सकती. इससे पहले भी उनके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को भी कांग्रेस ने प्रदेश की कमान नहीं सौंपी थी. कांग्रेस पार्टी सिंधिया परिवार को हमेशा गुमराह करता रहा है और आज भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुमराह किया जा रहा है.