ग्वालियर।आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्वालियर दौरा है. पीएम मोदी सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. सिंधिया स्कूल में पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा है कि बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री सिंधिया स्कूल के बच्चों को संबोधित करने आ रहे हैं. इसका हम स्वागत करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को एक बार किसी सरकारी स्कूल के बच्चों के पास भी जाना चाहिए और उन्हें भी संबोधित करना चाहिए.
सीएम से सवाल क्यों नहीं पूछते पीएम :राजपूत ने कहा कि 18 साल की शिवराज सरकार में जो कुपोषित बच्चे हैं, उन्हें भी संबोधित करें पीएम मोदी. उन स्कूलों में भी पीएम मोदी जी को जाना चाहिए जिन बच्चों के स्कूलों में शौचालय नहीं हैं. प्रधानमंत्री स्वच्छता और शौचालय के गुणगान गाते रहते हैं लेकिन मध्य प्रदेश में पीएम मोदी को सीएम शिवराज सिंह और सिंधिया से पूछना चाहिए कि मध्य प्रदेश के 14 हजार स्कूलों में शौचालय क्यों नहीं हैं. 67000 से ज्यादा सरकारी टीचर्स के पद स्कूलों में खाली हैं, वह क्यों नहीं भरे जा रहे हैं.