ग्वालियर। कोरोना काल के बीच मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर उप-चुनाव होना है, जिसको लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इधर ग्वालियर में उप-चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सर्वे कराने का काम शुरू कर दिया है. कमलनाथ के बेहद नजदीकी महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री सुनील केदार शनिवार को ग्वालियर में थे, उन्होंने मुरैना और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के योग्य प्रत्याशी और उनकी पसंद को लेकर बंद कमरे में अलग-अलग लोगों से मुलाकात की है.
विस उप-चुनाव: प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस ने इन सीटों के का किया सर्वे - कमलनाथ
विधानसभा उप-चुनाव को लेकर कांग्रेस ने ग्वालियर में सर्वे कराने का काम शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री सुनील केदार शनिवार को मुरैना और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के योग्य प्रत्याशी और उनकी पसंद को लेकर बंद कमरे में अलग-अलग लोगों से मुलाकात की है.
वहीं उप-चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सर्वे में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह या फिर उनके किसी नजदीकी नेता को सर्वे के लिए नहीं भेजा जा रहा है. उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से कमान कमलनाथ ने अपने हाथ में थाम ली है. महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री सुनील केदार का कहना है कि वे यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को जानने के लिए आए हैं. वे लोगों से मिलकर सर्वे के नतीजों से कमलनाथ और आलाकमान को अवगत कराएंगे.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा का उप-चुनाव होना है, हालांकि उप-चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. जहां एक ओर बीजेपी सभी 24 सीटों पर जीत का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि कमलनाथ फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे, लिहाजा कौन क्या बनेगा, यो तो आने वाला वक्त ही बताएगा.