ग्वालियर। मध्यप्रदेश उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आर रहा है, वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस में नेताओं की नाराजगी सामने आती जा रही है. यही वजह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के बेहद करीबी रहे अशोक शर्मा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अशोक शर्मा कांग्रेस पार्टी से वर्तमान में प्रदेश महासचिव के पद पर थे, लेकिन उन्होंने अब इस पद को छोड़ दिया है और पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल - कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा ने दिया इस्तीफा
ग्वालियर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के बेहद करीबी रहे अशोक शर्मा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा ने अपना इस्तीफा भेज दिया है.
बताया जा रहा है, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा बीती रात बीजेपी के वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश शर्मा और मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के साथ भोपाल रवाना हो गए. वे आज भोपाल में बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं.
बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा लंबे समय से ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव के लिए ग्वालियर विधानसभा से सुनील शर्मा को टिकट दिया है, इसलिए लगातार पार्टी से नाराज चल रहे हैं. गौरतलब है कि अशोक शर्मा कांग्रेस पार्टी से वर्तमान में प्रदेश महासचिव के पद पर थे लेकिन उन्होंने अब इस पद को छोड़ दिया है और अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमनाथ को भेज दिया है.