मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

bhopal news: डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने लगाया non-refundable लोन स्टॉल - ग्वालियर

बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के खिलाफ युवा कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. युवा कांग्रेसियों ने चेतकपुरी चौराहे के पेट्रोल पंप पर non-refundable लोन लोगों को दिया. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमरन सिंह कंसाना ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को नियंत्रण नहीं करती है इसी प्रकार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

congress-set-up-non-refundable-loan-stall-on-rising-diesel-petrol-price
डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध

By

Published : Jun 14, 2021, 2:45 PM IST

ग्वालियर(gwalior)। बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के खिलाफ युवा कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. युवा कांग्रेस अनोखे तरीके से केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया. युवा कांग्रेस ने पेट्रोल भरवाने के लिए non-refundable लोन लोगों को दिया.

डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध


पेट्रोल पंप पर कांग्रेसियों ने लगाया non-refundable स्टॉल


शहर के चेतकपुरी चौराहे के पेट्रोल पंप पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमराज सिंह कंसाना सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने एक non-refundable लोन स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेसियों ने स्टॉल पर लोगों के आवेदन भरवाएं. पेट्रोल-डीजल के लिए लोगों को non-refundable लोन उपलब्ध कराया. इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमरन सिंह कंसाना ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को नियंत्रण नहीं करती है इसी प्रकार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

petrol diesel पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, दिग्विजय सहित 30 पर FIR, इंदौर में आपस में भिड़े कांग्रेसी


शहर में डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे है दाम


प्रदेश में डीजल पेट्रोल के लगातार दाम बढ़ रही है.आज भी पेट्रोल के दामों में एक रुपए की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल के दाम 104 से 105 रुपए पहुंच चुके हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी भी परेशान है. लोगों को उम्मीद है कि सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को नियंत्रित करेगी और महंगाई पर लगाम लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details