मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP सांसद अनूप मिश्रा के वायरल ऑडियो पर बवाल, कांग्रेस कर रही खुद को फायदा मिलने का दावा - लोकसभा चुनाव,

बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा का कथित वायरल ऑडियो पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के अंदरूनी तरीके से सपोर्ट करने पर कांग्रेस को फायदा होने वाला है.

प्रवक्ता आरपी सिंह

By

Published : May 17, 2019, 7:28 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा के कथित वायरल ऑडियो पर बवाल मचा हुआ है. ऑडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि बीजेपी में विस्फोटक स्थिति बनी हुई है. बीजेपी इस वक्त को दो लोगों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है, इसलिए पार्टी के एक बड़े नेता को इस तरह की बात कहनी पड़ी.

BJP सांसद अनूप मिश्रा के वायरल ऑडियो पर बवाल


कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि बीजेपी के एक बड़े नेता के बयान से साबित होता है कि देश में कांग्रेस और राहुल गांधी की स्वीकार्यता बढ़ रही है. आरपी सिंह ने कहा कि बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के अंदरूनी तरीके से सपोर्ट करने पर कांग्रेस को फायदा होने वाला है.


बीते दिन मुरैना से सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता अनूप मिश्रा का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. इस बार मुरैना से वर्तमान सांसद का टिकट काटकर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद से अनूप मिश्रा बगावती तेवर दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details