ग्वालियर। बीजेपी के अधिकृत पोस्टरों से ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो गायब होने को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल में हलचल तेज हो चुकी है. कांग्रेस ने महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर से गायब होने पर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी समझ चुकी है कि जनता के बीच सिंधिया की साख गिर चुकी है, इसलिए वह उनसे किनारा कर रही है.
BJP के पोस्टर में गायब हैं 'महाराज', गिरती साख की वजह से पार्टी कर रही किनाराः कांग्रेस - Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia
ग्वालियर में बीजेपी के पोस्टरों में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो नहीं लगाई गई है. इस पर कांग्रेस ने तंज कसा है, जबकि बीजेपी ने सफाई पेश की है. पढ़िए पूरी खबर..
ये भी पढ़ें:जनसभा के दौरान सिंधिया से मिलकर रोई मंत्री इमरती देवी, पूर्व सीएम को दी राक्षस की संज्ञा
पोस्टर से सिंधिया के फोटो गायब होने के सवाल पर बीजेपी ने सफाई दी है. बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि आप लोगों के लिए आश्चर्य का विषय हो सकता है. बीजेपी के लिए नहीं, क्योंकि बीजेपी एक प्रोटोकॉल वाली पार्टी है और बीजेपी के अधिकृत चुनाव सामग्री में संगठन और सत्ता के मुखिया को ही जगह मिलती है. इसलिए पोस्टर में केवल शिवराज सिंह चौहान और बीडी शर्मा को जगह दी गई है.
गौरतलब है कि ग्वालियर शहर में बीजेपी ने अपने पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों में बीजेपी ने विकास कार्य का बखान किया है और इन पोस्टरों में सीएम शिवराज प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का फोटो लगा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी की तरफ से सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है और ऐसे में पोस्टरों में सिंधिया का फोटो ना होने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.