मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर : कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन - बहोड़ापुर इलाके में धरना प्रदर्शन

ग्वालियर में कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने बहोड़ापुर इलाके में धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Congress protests against agricultural laws in Bhodapur of Gwalior
कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2021, 5:07 PM IST

ग्वालियर :कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने बहोड़ापुर इलाके में धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

'काले कानूनों को वापस लेने की मांग'

कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि 100 से ज्यादा किसानों की मौत धरना स्थल में हो चुकी है, फिर भी केंद्र सरकार पर फर्क नहीं पड़ रहा है.

बहोड़ापुर चौराहे पर प्रदर्शन

सोमवार को जिला कांग्रेस के आह्मन पर बहोड़ापुर चौराहे के नजदीक कांग्रेस ने धरने का ऐलान किया था. इस धरने में कार्यकर्ता सम्मेलन भी बुलाया गया था. जहां महिला कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता सेवादल के कार्यकर्ता और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details