मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को दतिया का ये चिकित्सक मानता है दुर्गा का अवतार, नवरात्रि में करते हैं विशेष पूजा - Durga avatar

दतिया जिले के उनाव कस्बे के डॉक्टर टीके धर सोनिया गांधी को दुर्गा का अवतार मानते हैं और नवरात्रि में विशेष पूजा-अर्चना कर ही अपना काम करते है.

ये चिकित्सक सोनिया गांधी को मानते है दुर्गा का अवतार

By

Published : Oct 4, 2019, 12:02 AM IST

ग्वालियर। दतिया जिले उनाव में डॉक्टर टीकेधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मां दुर्गा का अवतार मानते हैं. उनका कहना है कि वह आसुरी शक्तियों का विनाश कर एक बार फिर भारत को नई दिशा देने में सक्षम हैं. इतना ही नहीं डॉक्टर टीकेधर नवरात्रि में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की दुर्गा के रूप में विशेष पूजा आराधना करने के बाद ही मरीजों का इलाज करते हैं.

ये चिकित्सक सोनिया गांधी को मानते है दुर्गा का अवतार

दतिया जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर उनाव कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ता और आरएमपी डॉक्टर टीकेधर इन दिनों ज्यादा चर्चा में हैं क्योंकि वो सोनिया गांधी को देवी के रूप में पूजा करते हैं. उनका मानना है कि वे सोनिया गांधी देवी का अवतार हैं और करीब 21 सालों से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल के रहने वाले डॉक्टर धर रोजाना सुबह उठकर सोनिया गांधी की पूजा-अर्चना करते हैं.

उनका विश्वास है कि सोनिया गांधी देश को नई दिशा देने में सक्षम हैं और वे एक न एक दिन कामयाब होंगी. आसुरी शक्तियों का विनाश कर भारत को बुलंदियों तक पहुंचाएंगी. जितना इन दिनों श्रद्धालुओं की मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा है, उतनी ही श्रद्धा डॉक्टर टीके धर को अपनी नेता सोनिया गांधी के प्रति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details