मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी ने पहली बार सिंधिया महल के सामने लगाए रानी लक्ष्मीबाई के होर्डिंग्स

ग्वालियर में सिंधिया महल के गेट पर कांग्रेस ने झांसी की रानी के बलिदान दिवस के मौके पर रानी लक्ष्मी बाई के होर्डिंग्स लगाए हैं.

Congress party put Rani Laxmibai's poster in front of Scindia Mahal in gwalior
कांग्रेस पार्टी ने पहली बार सिंधिया महल के सामने लगाए रानी लक्ष्मीबाई के पोस्टर

By

Published : Jun 17, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 7:16 PM IST

ग्वालियर। एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने पोस्टर को जरिया बनाकर घेरने की कोशिश की है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सिंधिया महल के गेट पर झांसी की रानी के पोस्टर लगाए गए हैं. यह पोस्टर कांग्रेस नेता हरि सिंह तोमर के द्वारा लगवाए गए हैं.

सिंधिया महल के बाहर लगे होर्डिंग्स

बुधवार को झांसी की रानी की शहादत का दिवस है, इसके उपलक्ष्य में कांग्रेस ने ये होर्डिंग्स लगाए हैं. इस पोस्टर में सोनिया गांधी से लेकर सभी प्रमुख नेताओं के फोटो लगाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने झांसी की रानी की शहादत दिवस पर कभी सिंधिया महल के सामने पोस्टर नहीं लगाए थे. ये पहला मौका है जब कांग्रेस ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जरिए सिंधिया परिवार को घेरा है.

बता दें कि झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के शहादत दिवस के मौके पर बीजेपी नेता जय भान सिंह पवैया हर साल बलिदान मेला का आयोजन करते हैं. मेले में होने वाले नाटक मंचन के कुछ अंश सिंधिया परिवार और रानी लक्ष्मीबाई के बीच हुई घटनाओं को प्रस्तुत किया जाता था, इसको लेकर कांग्रेसी पार्टी हमेशा से इसका विरोध करती थी. वहीं हर साल बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया भी सिंधिया परिवार को गद्दार कहते आए हैं. वहीं कांग्रेस ने रानी लक्ष्मी बाई के शहादत दिवस पर लगाए गए होर्डिंग में अपने सभी बेड़ नेता को जगह दी है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details