मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Congress on inflation महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, ग्वालियर अंचल से दिल्ली जाएंगे 10 हजार कार्यकर्ता

महंगाई के खिलाफ प्रदेश की कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है. प्रदेश के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ दिल्ली जाएंगे और सोई सरकार को जगाएंगे. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग से 10 हजार कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे.

Leader of Opposition Dr Govind Singh
गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Aug 31, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 10:24 AM IST

ग्वालियर।देश में बढ़ रही मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस इकठ्ठा होकर दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर दिल्ली में होने वाली रैली में ग्वालियर- चम्बल संभाग से दस हजार से ज्यादा कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे.

किसान-मजदूर भुखमरी की कगार पर

नेता प्रतिपक्ष डॉ सिंह ने कहा कि पूरे देश की जनता त्राहि -त्राहि कर रही है. देश में जब से बीजेपी सरकार बनी है, तब से मंहगाई से घरों का बजट दोगुना हो गया है. बच्चों के दूध पर भी टैक्स लगाकर उन्हें कुपोषित करने की दिशा में पहुंचाने का कुत्सित काम किया है. इसी मंहगाई, अराजकता और भ्रष्टाचार से जनता कराह रही है. किसान, मजदूर भुखमरी की कगार पर है. इन्ही मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान से देश प्रदेश से लाखों लोग दिल्ली पहुंचकर केंद्र सरकार को जगाने का काम करेंगे.

दिल्ली जाएंगे कार्यकर्ता

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान बोले- बीजेपी बहुमत से सत्ता में लौटी तो देश में नहीं होंगे चुनाव

मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों पर बोले-नागनाथ और सांपनाथ का मामला
मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट के मायने पूछने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा ये लोग यहां से जनता का पैसा लूटकर पैसे दिल्ली देने जाते हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों पर तंज कसते हुए वे बोले कि ये नागनाथ और सांपनाथ का मामला है कोई भृष्ट जाएगा और दूसरा आ जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार सारी सीमाएं पार हो गई है. प्रदेश में पंचायत और सहकारिता के सचिवों के घर छापे में करोड़ों रुपये मिल रहे हैं. बीजेपी पंचायत सेक्रेटरी के घर करोड़ों मिल रहे है लेकिन बीजेपी के लोगों के यहां छापे क्यों नहीं डाले जा रहे. जबकि सबको पता है कि उन्होंने कितना भ्रष्टाचार किया है.

सरकार शुरू नहीं कर पाई सर्वे


मुआवजा नहीं आश्वासन दे रही सरकार
इसके साथ चम्बल अंचल में बाढ़ को लेकर डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अंचल के लोग बाढ़ से बुरी तरह बर्बाद हो चुके हैं लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक नुकसान का सर्वे शुरू नहीं हो पाया है. इसको लेकर जब उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की तो उनका कहना है कि अभी बाढ़ का पानी नीचे उतर जाने दो. अंचल बाढ़ पीड़ित भूखे मरने की कगार पर है लेकिन सरकार के मंत्री बाढ़ पीड़ितों से को सिर्फ झूठे आश्वासन देने में लगे हैं.

Last Updated : Aug 31, 2022, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details