ग्वालियर।ग्वालियर में एक के बाद एक रियासत काल से जुड़ी हुई संपत्तियों पर सिंधिया परिवार और उनके ट्रस्ट द्वारा दावेदारी जताई जा रही है. इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें महल यानी जय विलास पैलेस परिसर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर को महल परिसर से खाली कराए जाने का फरमान महल से जारी कर दिया गया है. इस पूरे एपिसोड में ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने अपनी आवाज उठाते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक चिट्ठी लिखी है.
कांग्रेस विधायक ने सिंधिया को लिखी चिठ्ठी:कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक द्वारा सिंधिया को लिखी गई चिट्ठी का मजमून इस तरह है कि "मैं आपको यह पत्र नितांत निजी भाव एवं अपनी मातृ संस्था के प्रति अगाध प्रेम की भावना से ओत प्रोत होकर लिख रहा हूं. मुझे जब से ज्ञात हुआ है कि आप के द्वारा जय विलास परिसर में स्थित कई दशकों पुराने ज्ञान के मंदिर शिक्षा एवं संस्कारों के उत्कृष्ठ केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय को खाली कराया जा रहा है, चूंकि उक्त विद्यालय का पूर्व छात्र होने का नाते मेरी भावनाएं आहत हुई हैं. महोदय निसंदेह जय विलास पैलेस आपकी निजी संपत्ति है और इसके साथ ही इससे जुड़ी अन्य संपत्तियों के मालिकाना हक से जुड़े सभी स्वत्व व अधिकार आपके है. पूर्व विद्यार्थी होने के नाते इस मातृ संस्था से जुड़ाव होने के नाते मेरा मानना है कि आपके व्यक्तित्व विरासत और आपकी वैभव संपन्नता के नाते विशाल महल के एक छोटे से कोने में संचालित यह विद्यालय आपकी संपत्ति के विरासत होने के आगे ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, इससे जुड़ा और एक महत्वपूर्ण पक्ष और जन मानस की राय यह है कि आपकी दादी कैलाश वासी सिंधिया ने अपने उदार हृदय के साथ सरस्वती शिशु मंदिर को महल में यह स्थान उपलब्ध कराया था. आप से आत्मीय निवेदन है कि यह पत्र मैं आपको विशुद्ध पूर्व विद्यार्थी होने के नाते लिख रहा हूं, इसे किसी भी प्रकार के राजनैतिक संदर्भ या अर्थों में व्याख्याइत करने का प्रयास नहीं किया जाए."