मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिलान्यास की सियासत: CM के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे कांग्रेसी विधायक - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 500 करोड़ रुपए की विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. बीजेपी ने सीएम के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और विधायक प्रवीण पाठक को भी बुलाया है, लेकिन दोनों ने कार्यक्रम में आने से इंकार कर दिया.

Satish Sikarwar and Praveen Pathak
सतीश सिकरवार और प्रवीण पाठक

By

Published : Feb 7, 2021, 7:25 AM IST

ग्वालियर। रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आने वाले हैं और इस मौके पर सीएम 500 करोड़ रुपए की विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर फूलबाग मैदान में एक आम सभा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बीजेपी ने कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और प्रवीण पाठक को भी आमंत्रित किया है, लेकिन इन दोनों कांग्रेसी विधायकों ने सीएम के कार्यक्रम में आने के लिए असंतोष जाहिर किया है.

सीएम का कार्यक्रम

कांग्रेस विधायक का आरोप

कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा है कि पार्टी ने आम व्यक्ति की तरह हमें आमंत्रित किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि हमें अतिथि के तौर पर नहीं बुलाया है, जबकि हमारी विधानसभा में सीएम शिवराज करोड़ों रुपए का शिलान्यास और भूमि पूजन कर रहे हैं. उनका कहना है कि सीएम शिवराज और उनकी पार्टी ने सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सूचना दी है, इसलिए हम कार्यक्रम में नहीं जाएंगे.

CM के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे कांग्रेस विधायक

वहीं ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी सीएम के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आएंगे. यहां वह 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम शिवराज जिन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे वह कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की विधानसभा ग्वालियर पूर्व भी में शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details