ग्वालियर। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर आज मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सुबह से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश बंद का आव्हान किया है. इसी बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के विधायक सड़कों पर उतरे.ग्वालियर में कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार खुद स्कूटर पर सवार होकर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बाजार को बंद करा रहे हैं. इस दौरान जनता से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं, कि इस बंद में उनका सहयोग करें.
बाजार बंद कराने के लिए अलग-अलग घूम रही है कांग्रेस की टोली
बाजार बंद कराने के लिए कांग्रेस की अलग-अलग 50 टोली शहर में घूम रही है. कांग्रेस की हर टोली में 12 से ज्यादा कार्यकर्ता हैं, जो शहर में जाकर खुली हुई दुकानों को बंद करने का निवेदन कर रहे हैं. साथ ही जो दुकानें खुली हैं उनको भी बंद करा रहे हैं.
बंद कराने निकले सतीश सिकरवार 'नाटक-नौटंकी करो पर गरीबों की जेब मत काटो शिवराज जी'
ऑटो टेंपो और पेट्रोल पंप को भी बंद करने की अपील
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शहर के हर चौराहे पर जाकर ऑटो टेंपो चालकों से 2 बजे तक न चलाने की बात कर रहे हैं.जो भी ऑटो संचालक नहीं मान रहा है तो उनके ऑटो टेंपो की भी हवा निकाल रहे हैं. क्योंकि शहर में ऑटो टेंपो सुबह से ही चलना शुरू हो गए. इस वजह से सभी कांग्रेस की चौराहे पर पहुंचकर उनको न चलाने की अपील कर रहे हैं.
दोपहर तक दिखेगा बंद का सही असर
शहर में ज्यादातर दुकान है 11 बजे के बाद खुलती है और यही वजह है कि प्रदेश बंद का सही असर दोपहर तक देखने मिलेगा. फ़िलहाल सुबह से ही कई दुकानें खुली हैं, लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वहां पर पहुंचकर उन्हें बंद करने की अपील की है.