मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन पर पक्षपात का आरोप, विधायक ने निगम कमिश्नर को दी ये चेतावनी - Gwalior Municipal Commissioner

ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार अपने क्षेत्र में विकास कार्य रुकने से लगातार शिवराज सरकार और प्रशासन से नाराज चल रहे हैं, इस बार उन्होंने निगम आयुक्त को इस बावत चेतावनी भी दी है.

Mla warning
चेतावनी

By

Published : Feb 10, 2021, 9:37 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा से मुलाकात कर विकास कार्य रुकने पर नाराजगी जताई है, उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है. विधायक निधि से होने वाले काम भी अधूरे पड़े हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन में इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो जनता के साथ वह नगर निगम दफ्तर में धरने पर बैठेंगे.

निगम कमिश्नर ने दिया भरोसा

वहीं निगम कमिश्नर ने भी विधायक सतीश सिकरवार को भरोसा दिलाया है कि सभी स्वीकृत कार्य उनके विधानसभा क्षेत्र में तत्काल शुरू कराए जाएंगे. विधायक ने आरोप लगाया कि अमृत पेयजल योजना के लिए बिछाई जा रही सीवर लाइन कई महीनों से लंबित पड़ी है और इन कामों की वजह से सड़कों की मरम्मत का काम भी नहीं हो पा रहा है. इस वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है.

सीएम की सभा के दौरान धरने पर बैठे थे विधायक
2 दिन पहले जब सीएम शिवराज सिंह चौहान शहर में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे थे, उसके बाद उनकी फूलबाग चौराहे पर आम सभा आयोजित की गई. इस दौरान विधायक सतीश सिकरवार और पूर्व मंत्री लाखन सिंह धरने पर बैठ गए थे. तब जिला प्रशासन ने समझा-बुझाकर उन्हें वहां से हटाया था. विधायक का आरोप है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सीएम लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details