मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के विधायक खुद्दार और स्वाभिमानी, बिकने वालों में से नहीं : कांग्रेस MLA - congress MLA praveen pathak

मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर हो रहे बवाल पर ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक ने कहा है कि कांग्रेस के विधायक खुद्दार और स्वाभिमानी हैं, वह बिकने वाले नहीं हैं.

congress MLA praveen pathak statement on horse trading in madhya pradesh
हॉर्स ट्रेडिंग पर कांग्रेस विधायक का बयान

By

Published : Mar 4, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 3:21 PM IST

ग्वालियर।प्रदेश में हो रही सियासी हलचल के बीच बयानबाजी का दौरा जोरों-शोरों से चल रहा है. इसी दौरान हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में शहर के दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि BJP बहुत कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस के MLA बहुत समझदार, खुद्दार और स्वाभिमानी हैं. वे निश्चित तौर पर पार्टी के साथ ही रहेंगे.

हॉर्स ट्रेडिंग पर कांग्रेस विधायक का बयान

BJP का कांग्रेस और कई दलों के विधायकों को बंधक बनाए जाने के मामले में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस MLA प्रवीण पाठक ने कहा कि कमलनाथ सरकार पर कोई संकट नहीं है, सरकार 2023 तक शान से चलेगी. कांग्रेस विधायकों को अपने नेतृत्व पर पूरा भरोसा है, वे पार्टी के साथ ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें-हॉर्स ट्रेडिंग: विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे का बयान, कहा- नहीं बनेगी कर्नाटक वाली स्थिति

कांग्रेस MLA प्रवीण पाठक ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का काम BJP कर रही है. जिस तरीके से एक-एक करके सारे राज्यों से उनकी सरकारें जा रही है, वैसे-वैसे उनकी बौखलाहट बढ़ती जा रही है. BJP मध्य प्रदेश में सत्ता जाने के बाद से ही कांग्रेस और अन्य दलों के विधायकों को खरीदने की कोशिश करने में लगी हुई है, लेकिन उन्हें मालूम है कांग्रेस के विधायक खुद्दार और स्वाभिमानी हैं, वह बिकने वाले नहीं हैं.

Last Updated : Mar 4, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details