ग्वालियर। जिले की ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने 12वीं के बाकी विषयों की परीक्षा कराने के फैसले को अनैतिक बताया है. उन्होंने कहा है कि, प्रदेश में इजराइल जैसे हालात पैदा होंगे और बच्चों का जीवन दांव पे लग जाएगा. ऐसे में 12वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाए.
कांग्रेस विधायक ने 12वीं की परीक्षा को बताया अनैतिक, छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग - Congress MLA Praveen Pathak
ग्वालियर जिले की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने 12वीं के बाकी विषयों की परीक्षा कराने के फैसले को अनैतिक बताया है. विधायक ने छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की है.
ज्ञात हो कि, दसवीं के छात्रों की भी कुछ विषयों की परीक्षा बाकी रह गई थी. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने दसवीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. लेकिन 12वीं के शेष विषयों की परीक्षा 9 जून से कराने का फैसला लिया है. इस पर विधायक प्रवीण पाठक ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश सहित पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. ऐसे समय में सरकार ने समीक्षा के बाद अधिकांश संस्थानों, बाजारों को अनलॉक करना शुरू कर दिया है. लेकिन एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है. लेकिन इन विषम परिस्थितियों में 12वीं बोर्ड के छात्रों के पेपर कराना अनैतिक है. इससे बच्चों का जीवन दांव पर लग सकता है.
विधायक ने मुख्यमंत्री को अपने लिखे पत्र में कहा है कि, इजराइल में भी यही प्रयोग किया गया था. जिसके चलते वहां बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए. ऐसे में हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि, इजराइल की घटना की पुनरावृति मध्यप्रदेश में ना हो. साथ ही बच्चों के जीवन से खिलवाड़ संबंधी कलंक सरकार पर न लगे. उन्होंने सरकार के कदम को अनैतिक बताया है और इस पर पुनर्विचार की मांग की है.