मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: कांग्रेस विधायक की पहल, 5 ऑक्सीजन टैंकर की व्यवस्था की - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच अस्पतालों में दवाएं, ऑक्सीजन और दूसरे संसाधनों की कमी हो रही है. इसे देखते हुए दक्षिण के कांग्रेस विधायक ने अपने एक सहयोगी की मदद से उड़ीसा से पांच टैंकर ऑक्सीजन गैस मंगाने की व्यवस्था की.

cong mla raise hands
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक

By

Published : Apr 26, 2021, 11:43 AM IST

ग्वालियर। दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने अपने एक सहयोगी की मदद से उड़ीसा से पांच टैंकर ऑक्सीजन गैस मंगाने की व्यवस्था की है, लेकिन इन दिनों ऑक्सीजन परिवहन की सारी व्यवस्था सरकार ने अपने हाथ में ले रखी है. इसे देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर उड़ीसा से ग्वालियर के लिए आरक्षित कराए गए पांच टैंकर जल्द से जल्द ग्वालियर मंगवाए जाने की अपील की है, ताकि ऑक्सीजन की किल्लत से लोगों को परेशान न होना पड़े.

दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का ट्वीट


शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच अस्पतालों में दवाएं, ऑक्सीजन और दूसरे संसाधनों की कमी हो रही है. इसे देखते हुए कांग्रेस विधायक ने लोगों की मदद करने की सोची है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कांग्रेस विधायक के इस प्रयास की सराहना की है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि वे इन टैंकरों को ग्वालियर मंगवाए, ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके

ABOUT THE AUTHOR

...view details