मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने उड़ीसा से पांच ऑक्सीजन टैंकरों का किया इंतजाम - कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक

एमपी के ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने उड़ीसा के अपने एक सहयोगी की मदद से ऑक्सीजन के पांच बड़े टैंकरों की व्यवस्था की है. इस कड़ी में उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि उन टैंकरों को जल्द से जल्द मंगाया जाये.

oxygen crisis
ऑक्सीजन की किल्लत

By

Published : Apr 22, 2021, 4:40 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश से लेकर देश भर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं ग्वालियर चंबल अंचल में भी ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें होना शुरू हो गई है. इसी बीच कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये है. विधायक प्रवीण पाठक ने अपने सहयोगी की मदद से उड़ीसा से पांच बड़े ऑक्सीजन टैंकरों की व्यवस्था की है. अब विधायक प्रवीण पाठक ने सरकार और जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि वह सरकारी टैंकरों को उड़ीसा भिजवाकर ऑक्सीजन को लाने की व्यवस्था करें. उसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शिवराज सिंह से अपील की है कि परिवहन के माध्यम से जल्द से जल्द ऑक्सीजन को मंगवाने की व्यवस्था करें ताकि ग्वालियर में मरीजों को मदद मिल सके.

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक.

मरीजों को निशुल्क दिए पांच ऑक्सीजन टैंकर
ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के सहयोगी, जो उड़ीसा में रहते हैं, उन्होंने ग्वालियर के मरीजों के लिए पांच बड़े ऑक्सीजन टैंकर निशुल्क प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन को जल्द से जल्द ग्वालियर लेकर जाएं. ताकि मरीजों को मदद मिल सके.

प्रवीण पाठक का ट्वीट.

कलेक्टर से ऑक्सीजन को लाने का किया आग्रह
उड़ीसा में रखे पांच बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को लाने के लिए विधायक प्रवीण पाठक ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द सरकारी टैंकरों की मदद से ऑक्सीजन को ग्वालियर लाने की व्यवस्था करें. ग्वालियर में लगातार ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है. इस वजह से मरीजों की जान संकट में है. उड़ीसा में ऑक्सीजन के टैंकर रखे हैं. आप तीन दिन के अंदर ऑक्सीजन को मंगा सकते हैं.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट.

सिस्टम की त्रासदी! दशकों से बंद है रोजाना 90 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने वाला प्लांट

कमलनाथ ने सीएम शिवराज से किया आग्रह
प्रवीण पाठक के ट्विट के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है किट उड़ीसा में रखे पांच बड़े ऑक्सीडेंट टैंकरों को लाने के लिए जल्द से जल्द परिवहन व्यवस्था करें. ताकि ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे ग्वालियर के मरीजों को मदद मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details