ग्वालियर। प्रदेश से लेकर देश भर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं ग्वालियर चंबल अंचल में भी ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें होना शुरू हो गई है. इसी बीच कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये है. विधायक प्रवीण पाठक ने अपने सहयोगी की मदद से उड़ीसा से पांच बड़े ऑक्सीजन टैंकरों की व्यवस्था की है. अब विधायक प्रवीण पाठक ने सरकार और जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि वह सरकारी टैंकरों को उड़ीसा भिजवाकर ऑक्सीजन को लाने की व्यवस्था करें. उसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शिवराज सिंह से अपील की है कि परिवहन के माध्यम से जल्द से जल्द ऑक्सीजन को मंगवाने की व्यवस्था करें ताकि ग्वालियर में मरीजों को मदद मिल सके.
मरीजों को निशुल्क दिए पांच ऑक्सीजन टैंकर
ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के सहयोगी, जो उड़ीसा में रहते हैं, उन्होंने ग्वालियर के मरीजों के लिए पांच बड़े ऑक्सीजन टैंकर निशुल्क प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन को जल्द से जल्द ग्वालियर लेकर जाएं. ताकि मरीजों को मदद मिल सके.