मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कौन डाल रहा मजबूरों के निवाले पर डाका, हर पैकेट में 2-3 किलो कम निकल रहा राशन? - ग्वालियर न्यूज

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने राशन में गड़बड़ी की शिकायत की है. 10 किलो के आटे की बोरी जो लोगों को बांटी जा रही है, उसमें 7 से 8 किलो ही आटा निकल रहा है.

Congress MLA charges
कांग्रेस विधायक आरोप

By

Published : Apr 17, 2020, 8:20 PM IST

ग्वालियर। कोरोना महामारी से बेहाल राज्य और केंद्र सरकारें मजबूरों को राहत पहुंचाने में लगी हुई हैं, जबकि दूसरी ओर राशन में गड़बड़ियों की शिकायतें भी मिल रही है. ताजा मामला ग्वालियर में सामने आया है. जहां कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने राशन में गड़बड़ी की शिकायत की है. उनका कहना है कि सरकार उनके विधानसभा क्षेत्र में राशन बांटा जा रहा था, जिसमें 10 किलो की थैली में 7 से 8 किलो आटा निकल रहा है.

निवाले पर डाका

जिसकी शिकायत मिलते ही वो खुद कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां भी यही स्थिति देखने को मिली. आनन-फानन में फूड विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे, उन्होंने पूरा राशन जब्त कर लिया. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस स्तर पर राशन में गड़बड़ी की गई है, लोगों का आरोप है कि उन्हें राशन भी नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details