ग्वालियर। कोरोना महामारी से बेहाल राज्य और केंद्र सरकारें मजबूरों को राहत पहुंचाने में लगी हुई हैं, जबकि दूसरी ओर राशन में गड़बड़ियों की शिकायतें भी मिल रही है. ताजा मामला ग्वालियर में सामने आया है. जहां कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने राशन में गड़बड़ी की शिकायत की है. उनका कहना है कि सरकार उनके विधानसभा क्षेत्र में राशन बांटा जा रहा था, जिसमें 10 किलो की थैली में 7 से 8 किलो आटा निकल रहा है.
कौन डाल रहा मजबूरों के निवाले पर डाका, हर पैकेट में 2-3 किलो कम निकल रहा राशन? - ग्वालियर न्यूज
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने राशन में गड़बड़ी की शिकायत की है. 10 किलो के आटे की बोरी जो लोगों को बांटी जा रही है, उसमें 7 से 8 किलो ही आटा निकल रहा है.
कांग्रेस विधायक आरोप
जिसकी शिकायत मिलते ही वो खुद कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां भी यही स्थिति देखने को मिली. आनन-फानन में फूड विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे, उन्होंने पूरा राशन जब्त कर लिया. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस स्तर पर राशन में गड़बड़ी की गई है, लोगों का आरोप है कि उन्हें राशन भी नहीं मिल रहा है.