मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने 15 सालों में तैयार किए माफिया अब हो रहे हावी : सतीश सिकरवार - रेत माफिया

कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने रेत माफिया को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल में जो माफिया तैयार किए, अब वही उन पर हावी हो रहे.

Satish sikarwar
सतीश सिकरवार

By

Published : Mar 8, 2021, 9:38 AM IST

ग्वालियर।कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में हर क्षेत्र में माफिया तैयार कर दिए हैं. यह माफिया इतने सशक्त और बेलगाम हो गए हैं कि वे सरकारी अमले पर हमला करने से नहीं चूकते हैं. वहीं उन्होंने कहा है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर छोटे मजदूर किस्म के कारोबारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.

कांग्रेस विधायक का प्रदेश सरकार पर आरोप

जबकि लोग किसी तरह कोरोना काल से उबरे हैं, अब उन्हें काम धंधे से भी बेदखल किया जा रहा है. अगर प्रशासन और सरकार ने अपनी जन विरोधी नीतियों पर लगाम नहीं लगाई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर आंदोलन छेड़ेगी. इसे लेकर पहले 10 मार्च को संभागीय आयुक्त को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा. ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि प्रदेश सरकार पर गरीब मजदूर, हाथ ठेला व्यवसायियों का रोजगार छीनने के आरोप लगाए हैं.

अब बंदूक से नहीं, सोशल मीडिया से देश की छवि बिगाड़ रहे लोगः वीडी शर्मा

मजदूर,गरीब,शोषित वर्ग के साथ खड़ी कांग्रेस

उन्होंने कहा की है भाजपा सरकार के राज में गरीब, शोषित, बेरोजगार लोगों की अनदेखी की जा रही है और स्मार्ट सिटी पर शहर को सुंदर बनाने के नाम पर गरीब शोषित वर्ग को हटाया जा रहा है. कांग्रेस विधायक ने कहा की एक तरफ तो शिवराज सरकार गरीब ठेला व्यवसायियों को 10 हजार रुपए की सहायता देकर स्थापित करने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी की आड़ में उन्हें हटाया जा रहा है. जिससे इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, लेकिन इन सभी गरीब मजदूर और शोषित वर्ग के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई है. इनके हक के लिए वे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

पहले तो वह 10 मार्च बुधवार को संभागीय कमिश्नर को समस्याओं से अवगत कराएंगे और फिर बाद में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे. कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार यही नहीं रुके उन्होंने प्रदेश सरकार पर अवैध रेत खनन को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं, उनका कहना है भाजपा सरकार ने अपने 15 साल में अवैध रेत माफियाओं का कितना पालन पोषण किया है कि अब वह हर जगह अन्याय और अत्याचार कर रहे हैं. अगर भाजपा 15 साल इन्हें पालने की जगह कार्रवाई करती तो आज यह पैदा ही नहीं होते. विधायक सतीश सिकरवार के साथ ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक और शहर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details